ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर चार पहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर गिरोह का छिंदवाडा पुलिस ने किया पर्दाफाश

0
69
Chhindwara police exposed a vicious gang that stole four-wheelers
Chhindwara police exposed a vicious gang that stole four-wheelers
  • तीन शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से 16 लाख 50 हजार कीमत के 03 चार पहिया लक्जरी वाहन बरामद

 Chhindwara police exposed a vicious gang that stole four-wheelers by making the driver unconscious by feeding him intoxicants

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस को दिए गये निर्देशों के परिपालन में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य में लूट, चोरी, नकबजनी आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में छिंदवाड़ा पुलिस ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर फोरव्हीलर वाहन चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक अर्टिका कार क्र. एमएच 40 एआर 1675 कीमत लगभग 4 लाख रुपये, एक ग्रे कलर की डिजायर कार क्र. एमपी 18 जेडडी 1138 कीमत लगभग 6 लाख रुपये तथा एक सफेद रंग की डिजायर कार क्र. एमपी04 ईडी 4523 कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये की ज‍ब्‍त की है।

घटना का विवरण

शिकायतकर्ता कन्हैया नागले पिता भुजबल नागले उम्र 36 वर्ष निवासी आजाद वार्ड, स्टेट बैंक के पीछे मुलताई थाना मुलताई ने शिकायत की थी कि दिनांक 10.09.2024 को सुबह 09:30 बजे कार मालिक संजय तायवाड़े ने फोन करके उससे कहा कि तुम्हें एक व्‍यक्ति को कार से छिन्दवाड़ा लेकर जाना है। मेने अर्टिका कार क्र. एमएच 40एआर1675 से अज्ञात व्यक्ति को छिन्दवाड़ा लेकर आया। अज्ञात व्यक्ति ने मुझे कार में छोड़कर काम बताकर चला गया तथा 15-20 मिनट बाद एक डिस्पोजल में मेरे लिए जूस लेकर आया। मेरे द्वारा जूस पिया गया जिसके कुछ समय बाद मुझे चक्कर आने लगे। तथा मैं बेहोश हो गया। जब मुझे शाम लगभग 07 बजे होश आया तो तो अज्ञात व्यक्ति अर्टिका कार लेकर कहीं चला गया था। उसे बहुत ढूंढने के पश्चात् नहीं मिलने पर मालिक को फोन कर सारा घटना क्रम बताया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध्द किया गया।

Chhindwara police exposed a vicious gang that stole four-wheelers

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये ।

      पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान सभी तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये जिसमें संदेहियों के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित किये गये एवं मुखबिर को सक्रिय किये गये। दिनांक 22.09.2024 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की कार चोरी करने वाले व्यक्ति के हुलिये के मिलता-जुलता व्यक्ति बस स्टैंड छिन्दवाड़ा के पास घूम रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को बस स्‍टैंड छिन्दवाड़ा से पकड़कर थाना कोतवाली लेकर आए एवं प्रकरण के प्रार्थी को बुलवाकर पहचान कराई गई। प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति को घटना के समय एवं गाड़ी चोरी करने वाले के रूप में पहचान लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम जुल्फीकार उर्फ जुल्फी सेफी निवासी जबलपुर बताया तथा प्रार्थी की कार चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने इस घटना के अलावा 03 अन्य घटनाएं अपने साथी सिराज अहमद के साथ करना भी स्वीकार किया।

इन घटनाओं को दिया था अंजाम

1.  जिला छिन्दवाड़ा से बोलेरो पिकअप वाहन बुकिंग कर जिला नरसिंहपुर ले जाना बताया पिकअप के ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से पिकअप वाहन चोरी कर ले गया जिस पर जिला नरसिंहपुर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 558/2024 धारा 305(2), भा.न्या.सा. पंजीबध्द है। इस पिकअप वाहन को लल्लू गुप्ता निवासी शहडोल को बेचना बताया।

2.  जिला शहडोल से ग्रे रंग की डिजायर कार बुकिंग कर जिला कटनी ले जाना बताया गया। ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला कटनी थाना कुठला में अपराध क्र. 581/2024 धारा 303(2), भा.न्या.सा. पंजीबध्द है। इस डिजायर कार को बेचने के उद्देश्य से चौरई के पास ढाबा में खड़ी किया था जिसे पुलिस ने बरामद किया।

3.  भोपाल से सफेद रंग की डिजायर कार बुकिंग कर सागर ले आया ड्राइवर को नींद की गोली खिलाकर वहां से डिजायर कार चोरी कर ले गया जिस पर जिला सागर थाना केंट में अपराध पंजीबध्द किया गया यह गाड़ी सिराज अहमद को बेच दिया था जो जेल बगीचा से बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1.जुल्फीकार उप्फ जुल्फी सैफी पिता हबीब सैफी उम्र 35 वर्ष निवासी शास्त्री पार्क गली नम्बर 07.पुरानी दिल्ली हाल निवासी चौथा पुल दत्त अपार्टमेंट गोरखपुल जबलपुर।

2.सिराज अहमद खान पिता शेख इस्लाम उम्र 35 वर्ष निवासी मिशन चौक शिवाजी वार्ड कटनी।

3.धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13, बुढ़ार जिला शहडोल।

आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड

जुल्फीकार उप्फ जुल्फी सैफी पिता हबीब सैफी के जिला कटनी, शहडोल, जबलपुर में चोरी के 08 अपराध, सिराज अहमद खान पिता शेख इस्लाम के जिला कटनी में चोरी के 03 व 01 हत्या के प्रयास कुल 04 अपराध तथा धर्मेन्द्र गुप्ता उर्फ लल्लू पिता राधेश्याम के जिला शहडोल में अवैध हथियार संबधित 02 अपराध पंजीबध्द है।