अमानत वृध्दि के क्षेत्र में पूरे मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा सहकारी बैंक अव्वल

0
90
Chhindwara Cooperative Bank is the topper in the whole of Madhya Pradesh in the field of increase in deposit
Chhindwara Cooperative Bank is the topper in the whole of Madhya Pradesh in the field of increase in deposit

Chhindwara Cooperative Bank is the topper in the whole of Madhya Pradesh in the field of increase in deposit

भोपाल / छिंदवाड़ा। म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में संचालित अपने 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में अमानत वृद्धि अन्तर्गत लक्ष्य निर्धारित किये गये थे। म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिन्दवाड़ा के लिये वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से जून 2024 तक) निर्धारित त्रैमासिक लक्ष्य राशि 103869.00 लाख के विरूद्ध सहकारी बैंक छिन्दवाड़ा ने राशि 102765.83 लाख रूपये लक्ष्य से 98.94 प्रतिशत की पूर्ति करने में सफलता प्राप्त की है। यह पूर्ति प्रदेश के अन्य 37 सहकारी बैंकों की तुलना में सर्वाधिक पाई गई। इसी तरह 31 मार्च 2023 की तुलना में जून 2024 पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा ने अमानत वृद्धि दर में भी पूरे मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अमानत वृद्धि दर 13.78 प्रतिशत प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

       उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिन्दवाड़ा द्वारा हाल ही में जिले के अन्य बैंकों की तुलना में 16 अगस्त 2024 से बैंक की शाखाओं में जमा बचत अमानतों पर सर्वाधिक ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। बैंक की पूरे जिले में 26 शाखायें और 146 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां कार्यरत है जो अपनी सुविधाओं और शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचा रही है। बैंक की सफलता पर अन्य बैंकों ने हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाईयां प्रेषित की हैं।

कृषि संबद्ध गतिविधियों के क्षेत्र में भी हो रहा है प्रयास

 कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हाल ही में संपन्न बैंक की 111वीं वार्षिक साधारण आमसभा में बैंक के विकासात्मक कार्ययोजना को क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया है। बैंक की शाखाओं से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से ऐसे पात्र कृषक जिनके द्वारा समय सीमा में ऋण वसूली की चुकौती की जा रही है ऐसे कृषकों को कृषि संबद्ध गतिविधियों जैसे ट्रेक्टर, ट्राली, कल्टीवेटर, स्प्रींक्लर, रोटावेटर, थ्रेसर, कुआ पंप, हेप्पी सीडर, सुपर सीडर, डेयरी आदि कार्यों के लिये अधिक से अधिक ऋण सुविधा का लाभ बैंक द्वारा दिया जायेगा।