Accused of smuggling illegal drug (Ganja) arrested in the proceedings of Crime Branch Indore.
- बदनावर जिला धार के आरोपीयो के कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रू),01 मोटरसाइकिल , 02 मोबाइल जप्त।
- आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में जिला धार से अवैध मादक पदार्थ लाकर इंदौर शहर में सप्लाई करना स्वीकारा, जिसकी जांच की जा रही है।
- आरोपियों द्वारा पूर्व में इंदौर शहर मे नशे के आदि लोगों को गांजा देना कबूला है।
इन्दौर ! शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा फरार आरोपियों एवं मादक पदार्थ तस्करों को चेक करने हेतु क्षेत्र में रवाना होकर धर बिजासन रोड पर पहुंचे जहां दो व्यक्ति, बोरी लेकर संदिग्ध अवस्था में जाते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा।
जिनसे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम
(1). मुकेश डामर उम्र 38 साल निवासी बदनावर जिला धार
(2) अंबाराम खराड़े उम्र 37 साल निवासी बदनावर जिला धार का होना बताया।
आरोपी के बोरे की नियमानुसार तलाशी लेने पर बोरे में करीब 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करते आरोपियों ने बदनावर धार जिले से अवैध मादक पदार्थ सस्ते में लाकर इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेचने का इरादा होना कबूला एवं दोनों आरोपी अनपढ़ है और खेती किसानी का कार्य करते हुए जल्दी पैसे कमाने की नियत से तस्करी करना कबूला है ।
आरोपीयो के कब्जे से 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रू),01 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।