तहसीलदार के विवादित बोल: किसानों से कहा- चूज़े हैं अंडे से निकले नहीं… मैं तहसीलदार हूँ…. आपने सरकार को चुना है।

0
249

भोपाल। अभी औकात को लेकर मचा हंगामा शांत नहीं हुआ था कि तहसीलदार के बिगड़े बोल फिर सामने आए। देवास जिले के सोनकच्छ विस की तहसीलदार अंजलि गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे किसानों को चूजे कहती दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो कुमारियां गांव का बताया जा रहा है। इसमें वे बहुत गुस्से में दिखाई दे रही हैं और सामने वाले को व्यक्ति को जोर-जोर से चिल्लाते हुए डांटती नजर आ रही हंै। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री बोले- अधिकारी सभ्य और शालीन भाषा का प्रयोग करें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।